देहरादून:
पेपर लीक प्रकरण के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लागू कड़े नकल-विरोधी कानून से बौखलाए कोचिंग व नकल माफिया अब मिलकर युवाओं को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। सीएम धामी ने साफ कहा कि सरकार ऐसे तथाकथित “नकल जिहादियों” को किसी भी कीमत पर बख्शने वाली नहीं है।
भाजपा पदाधिकारियों की बैठक में मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने नकल पर नकेल कसने के लिए देश का सबसे सख्त कानून बनाया, जिसके चलते अब तक 100 से अधिक लोग जेल की हवा खा चुके हैं। इसी सख्ती और पारदर्शी व्यवस्था के कारण बीते चार वर्षों में 25 हजार से ज्यादा युवाओं को ईमानदारी से सरकारी नौकरियां मिली हैं।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग युवाओं की मेहनत और सफलता सहन नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए षड्यंत्र कर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने दो टूक चेतावनी देते हुए कहा कि देवभूमि में किसी भी तरह का नकल जिहाद सफल नहीं होने दिया जाएगा। सरकार हर कीमत पर नकल माफिया को ध्वस्त करेगी।
गौरतलब है कि बीते रविवार को आयोजित UKSSSC की स्नातक स्तरीय परीक्षा में पेपर लीक की खबर सामने आई थी। इस मामले में पुलिस और एसटीएफ लगातार कार्रवाई कर रही है तथा कई गिरफ्तारियां भी हो चुकी हैं। जांच में साफ हुआ है कि संगठित गिरोह परीक्षा प्रणाली को कमजोर करने का प्रयास कर रहे थे।